राष्ट्रीय

Rajya Sabha: सोनिया गांधी व अश्विनी वैष्णव समेत 14 सांसद बने राज्यसभा सदस्य, सभापति धनखड़ ने दिलाई शपथ

Rajya Sabha: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत 14 सांसदों ने गुरूवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में उन्हें शपथ दिलाई. सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली, जबकि वैष्णव ने ओडिशा से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजय माकन और सैयद नासिर हुसैन, तो वहीं उत्तर प्रदेश से भाजपा नेता आरपीएन सिंह और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समिक भट्टाचार्य ने शपथ ली.

https://twitter.com/ANI/status/1775771262222291261

Rajya Sabha: इस सांसदों ने राज्यसभा सद्स्य के रूप में ली शपथ

वहीं बिहार से निर्वाचित जदयू नेता संजय कुमार झा, ओडिशा की बीजू जनता दल से सुभाशीष खूंटिया और देबाशीष सामंत्रे, राजस्थान से बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित मदन राठौड़ ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. इसके अलावा आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी नेता गोला बाबू राव, मेधा रघुनाथ रेड्डी और येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी ने राज्यसभा के सदस्य तौर पर शपथ ली. इसके बाद सभी सांसदों ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha के लिए 12 सदस्य हुए निवार्चित, सभापति धनकड़ ने दिलाई शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button