MP News: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, कम्प्यूटर और डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक

MP News: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, कम्प्यूटर और डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक

Share

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुख्य शाखा में गुरूवार तड़के भीषण आग लग गई. जिसके चलते बैंक में रखे कम्प्यूटर और डाक्यूमेंट्स समेत अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

MP News: बैंक में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा के तीन पुलिया इलाके के पास स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुख्य शाखा में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. रमजान महीने के चलने के कारण आसपास के लोग सुबह सहरी करने के लिए जगे हुए थे, उन्होंने बैंक के अंदर से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद तीन थाने के गश्ती टीम खंडवा यातायात थाना प्रभारी सौरभ सिंह कुशवाह भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद बैंक मैनेजर को बुलवाकर ताला खुलवाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- Supreme Court ने फैक्ट चेक यूनिट की अधिसूचना पर लगाया प्रतिबंध

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर