
MP News: प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार यानी आज दोपहर 3 बजे लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से छह नए मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना के तहत पुल बोगदा से करोंद तक एलिवेटेड 4.8 किमी मेट्रो लाइन का निर्माण और 6 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.
MP News: 6 मेट्रो स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण
बता दें कि आज सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर करीब 3 बजे लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से 6 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना के तहत पुल बोगदा से करोंद तक एलिवेटेड 4.8 किमी मेट्रो लाइन का निर्माण और 6 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. जिस पर लगभग 650 करोड़ रुपये की धनराशि की लागत आएगी. इसमें नादरा बस स्टेशन से भोपाल रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन लगभग 3.4 किलेमीटर में होगी और 2 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. जिस पर लगभ 890 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
MP News: नियुक्ति पत्र भी देगें सीएम
वहीं, सीएम पटवारी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी देंगें. साथ ही नगरीय निकायों को कई अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 820 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण करेंगे. इसके अलावा सर्वेक्षण-2023 राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को लेकर भी कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें- Karnataka सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, पूर्व CM बोले- राज्य में शासन करने की नैतिकता खो चुकी है कांग्रेस
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप