
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गैस सिलेंडर के लीक होने से दर्दनाक हादसा हुआ है। महिला चाय बनाते समय गैस के लीक होने से बुरे तरीके से झुलस गई है। दरअसल, घायल महिला का नाम रानी दूबे है। रानी रविवार (21 जनवरी) रात चाय बना रही थी। लेकिन गैस के लीक होने की वजह से रानी के कपड़ों में आग लग गई और पूरा शरीर आग की लपटों में घिर गया।
Madhya Pradesh: रानी को बचाके हुए पति भी झुलसा
Madhya Pradesh: रानी जैसी ही चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर उसका पति किचन में पहुंचा। पति सोनू दुबे ने पत्नी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन इस कारण पत्नी और सोनू दोनों बुरी तरह से आग में झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां तहसीलदार की मौजूदगी में महिला के बयान लिए गए हैं। बता दें कि परिवार के अन्य लोगों ने आग को बुझाया और दोनों को गंभीर हालत में तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ भेजा गया था।
पत्नी की हालत नाजुक
बता दें कि बुरे तरीके से झुलसने के कारण रानी का शरीर लगभग 90 प्रतिशत जल चुका है। 90 प्रतिशत जलने के कारण उसे जबलपुर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पति भी आग से काफी हद तक जल चुका है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।