Sajid Khan Latest Statement: ‘मदर इंडिया’ एक्टर की मौत से विचलित हुए फराह खान के भाई, मीडिया के सामने बोले – मैं ज़िंदा हूं दोस्तों

Share

Sajid Khan Latest Statement: हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘मदर इंडिया’ फेम एक्टर साजिद खान का निधन हो गया है। एक्टर की मौत की खबरें बीती रात से सुर्खियों में छाई हुई है और लोग एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो साजिद खान (Sajid Khan) नाम सुनकर समझ रहे हैं कि बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर साजिद ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब फराह खान के भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर अपने जिंदा होने की जानकारी दी है।

Sajid Khan Latest Statement: साजिद खान का नया वीडियो

बिग बॉस फेम साजिद खान (Sajid Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक आदमी चादर ओढ़े दिख रहा है और वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है ‘आत्मा की शांति की अफवाहों के बीच अभी हम जिंदा हैं।’ इस वीडियो में साजिद बोलते दिख रहे हैं कि अभिनेता साजिद खान का निधन हुआ है वो 70 साल के थे। साल 1957 में आई मदर इंडिया फिल्म में जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था। उसका नाम साजिद खान था। एक्टर का जन्म 1951 में हुआ था। मैं उनके 20 साल बाद पैदा हुआ था। उनकी मौत हो गई है और उनकी आत्मा को शांति मिले।

वीडियो में डायरेक्टर ने बताई सच

वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि कुछ गैरजिम्मेदार मीडियावालों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से अभी तक मुझे ना जाने कितने कॉल और मैसेज आ चुके हैं कि तू जिंदा है ना। अरे भाई मैं जिंदा हूं, नहीं मरा आप लोगों की दुआ से। अभी मुझे आप लोगों का बहुत सारा एंटरटेन जो करना है मुझे। इसलिए मैं हाथ जोड़कर मीडिया वालों से रिक्वेस्ट करता हूं और उन तमाम लोगों से जो मुझे देख रहे हैं, मैं जिंदा हूं।

ये भी पढ़ेंIndia bloc’s Meeting: “मैं बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं”, नीतीश कुमार की टिप्पणी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar