Biharक्राइम

BPSC Teacher: फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ योगदान देने पहुंची

BPSC Teacher: बिहार के वैशाली में फर्जी नियुक्ति पत्र पर योगदान देने पहुंची महिला शिक्षिका पकड़ी गई। महिला अभ्यर्थी फर्जी तरीके से ही नियुक्ति पत्र बनवा कर जिला शिक्षा कार्यालय हाजीपुर में योगदान करने पहुंची थी। लेकिन नियुक्ति पत्र पर क्यूआर कोड नहीं रहने और सीरियल नंबर मैच नहीं करने पर शक हुआ। इसके बाद नियुक्ति पत्र की जांच पड़ताल की गई तो पूरे तरीके से फर्जी पाया गया।

BPSC Teacher: महुआ अनुमंडल क्षेत्र की है घटना

महिला अभ्यर्थी से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूछताछ किया तो पता चला कि उन्हें महुआ अनुमंडल क्षेत्र के पातेपुर रोड़ स्थित शर्मा साइबर कैफे द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। उसने कहा कि साइबर कैफे द्वारा एक और भी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। यह पत्र मुजफ्फरपुर जिले के एक अभ्यर्थी के लिए जारी किया गया है।

BPSC Teacher: मिर्जानगर की रहने वाली है अभ्यर्थी

फर्जी महिला शिक्षिका महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव निवासी मोहम्मद सेराज की पुत्री शाजिया खातून बताई गई है। जो की 13 दिसंबर को शर्मा साइबर से जारी किये गए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पातेपुर सैदपुर डुमरा मध्य विद्यालय में योगदान करने पहुंची थीं। लेकिन नियुक्ति नहीं लिया गया था और डीईओ कार्यालय से आर्डर करवाने को लेकर कहा गया।

BPSC Teacher: 14 दिसंबर को पहुंची थी डीईओ कार्यालय

शाजिया खातून ऑर्डर लेने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय 14 दिसंबर को पहुंची थीं। तभी सारी सच्चाई का खुलासा हुआ। DEO ने कहा कि इसकी जानकारी वैशाली जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारी को सूचित किया गया है। साथ ही संबंधित शर्मा साइबर कैफे संचालक और फर्जी कैंडिडेट के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

ये भी पढ़ें- Investors Summit बिहार के आर्थिक विकास को देगा गति- उमेश सिंह कुशवाहा

Related Articles

Back to top button