Advertisement

Investors Summit बिहार के आर्थिक विकास को देगा गति- उमेश सिंह कुशवाहा

Share
Advertisement

Global Investors Summit: बिहार प्रदेश जनता दल (यू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की बदलती तस्वीर और तकदीर का परिचायक है। देश-दुनिया के निवेशकों का मानना है कि उनके व्यापार के लिए बिहार एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभरा है। उन्होंने आगे कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 600 से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैं। जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी शामिल है। समिट में आए देश-दुनिया के निवेशक बिहार में हुए बदलाव और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के प्रशंसा कर रहे हैं।

Advertisement

Global Investors Summit: औद्योगिक विकास की तरफ तेज गति से बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारा प्रदेश औद्योगिक विकास की तरफ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जिसका सबसे अधिक फायदा बिहार के युवाओं को होगा। बिहार की 53 फ़ीसदी आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है इस लिहाज से बिहार को देश का सबसे युवा प्रदेश भी कहा जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कुशल और दमदार कार्यशैली से बिहार के अंदर आज ऐसा माहौल बनाया है कि अब विदेशी निवेशक भी बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Global Investors Summit: आधारभूत संरचनाएं पहले से हुई सुदृढ़

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली और पानी जैसी आधारभूत संरचनाएं पहले से काफी सदृढ़ हुई है। कानून-व्यवस्था के मामले में भी बिहार की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत अच्छी है। कुलमिलाकर देखा जाए तो बिहार धीरे-धीरे निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल राज्य बनता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हजारों करोड रुपए के निवेश के लिए समझौता प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए हैं, जो कि प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए बेहतर संकेत है। राज्य की सरकार भी उद्यमियों को हर तरह से सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है।

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: महीनों बाद, हिंसा में मारे गए 60 Dead Body इम्फाल से Airlifted

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *