
Bihar News: चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर 23 दिसम्बर से ग्राम चैपाल के दूसरे चरण की शुरूआत की जाएगी। इसको लेकर युवा राजद पटना बिहार प्रदेश, युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रधान महासचिवों की दो दिवसीय बैठक राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष राजेश यादव ने की। इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार और नौकरी देकर एक नजीर प्रस्तुत किया गया है और इससे बिहार के विकास को एक नया आयाम मिला है।
Bihar News: हर बुथ तक युथ
संगठन की मजबूती के लिए विचारवान साथियों को जोड़कर हर बुथ तक युथ को जोड़ने का काम करें। इन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के झंडा, बैनर, गमछा, टोपी और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के विचारों तथा युवा नेतृत्वकर्ता तेजस्वी प्रसाद यादव के सोच को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लें। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने आगे कहा क्योंकि पार्टी की मजबूती के लिए संकल्पित और विचारवान कार्यकर्ताओं के माध्यम से हीं हम संगठन और पार्टी को मजबूत बना सकते हैं। इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर, 2023 से किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व चैधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर ग्राम चैपाल के दूसरे चरण की शुरू आत की जायेगी।
Bihar News: कार्यकर्ताओं को विचारों से किया जाएगा लैस
28 फरवरी, 2024 तक पटना के बापू सभागार में पंचायत और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को विचारों से लैस किया जायेगा साथ हीं युवा राजद पंचायती राज व्यवस्था में जो भी जनप्रतिनिधि को जोड़ने का मुहिम चलाया जायेगा। इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारियों में शिवेन्द्र कुमार तांती, विक्की यादव, बेलाल खान, विक्रांत राय, गणेश यादव, नन्हा मुश्ताक, नीरज सहनी, अर्चना यादव, रूपेश यादव, निवास रजक सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- Investors Summit बिहार के आर्थिक विकास को देगा गति- उमेश सिंह कुशवाहा