
ग्रुप के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के विवाद के बीच रेमंड के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने एक इंडिपेंडेंट सीनियर लीगल काउंसिल को नियुक्त किया है। कंपनी ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी सूचना दी है।
कंपनी ने कहा, ‘इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट हैं कि दो प्रमोटर डायरेक्टरों के बीच मैरिटल डिस्प्यूट किसी भी तरह से कंपनी के मामलों और बिजनेस को मैनेज करने के लिए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की क्षमता को प्रभावित न करे।’
कंपनी को सलाह देने के लिए इंडिपेंडेंट सीनियर लीगल काउंसिल को रिटेन किया
रेमंड ने कहा, “इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने कंपनी को सलाह देने के लिए इंडिपेंडेंट सीनियर लीगल काउंसिल बर्जिस देसाई को रिटेन करने का फैसला किया है, जिनका प्रमोटरों या कंपनी से कोई लिंक नहीं है।” Independent Directors चाहते हैं कि ID निष्पक्ष काम करे।
IiAS ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स को इंटरिम CEO नियुक्त करने की सलाह दी
उससे पहले, प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (IiAS) ने रेमंड ग्रुप के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स से कहा गया था कि वे एक इंटरिम सीईओ नियुक्त करें।
IiAS ने गौतम सिंघानिया द्वारा अपनी पत्नी और बेटी से मारपीट करने और व्यक्तिगत लाभ के लिए संस्थागत धन का उपयोग करने के आरोपों की भी जांच करने के लिए independent directors से कहा था।
IiAS ने भी कंपनी के पांच स्वतंत्र डायरेक्टरों को लिखे एक खुले पत्र में सुझाव दिया कि गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी को बोर्ड मेंबर के रूप में कुछ समय के लिए हटाने को कहा जाए।
ये भी पढें: Uttarkashi: सुरंग से बचाए गए UP के 8 मजदूर पहुंचे लखनऊ, गिफ्ट देकर और शॉल ओढ़ाकर CM योगी ने किया सम्मानित