Advertisement

Bhagalpur: नहीं मिली जमीन, फूटा भूमिहीन परिवारों का आक्रोश

Landless Peoples Anger

प्रदर्शन करते लोग।

Share
Advertisement

Landless Peoples Anger: भागलपुर में काफी संख्या में भूमिहीन परिवारों ने गुरुवार दोपहर प्रदर्शन किया। डीआरडीए स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के पीछे जगदीशपुर प्रखंड अंचलाधिकारी के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

Advertisement

Landless Peoples Anger: महिला बोली, आदेश जारी हुए बीते दो साल

नारेबाजी कर रही महिला रुचि देवी ने बताया कि द्वितीय अपील के बाद हम लोगों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने का आदेश था। आदेश पारित होने से दो वर्ष बीत गए। लेकिन अभी तक हम लोगों को जमीन मुहैया नहीं करवाई गई है।

Landless Peoples Anger: आरोपः दलाल घर आकर मांगते हैं रुपये

महिला ने आरोप लगाया, जगदीशपुर अंचल के कुछ दलाल उनके घर पर जाते हैं और रुपये की डिमांड करते हैं। जब अंचल में इस बात की शिकायत करने के लिए जाते हैं तो वहां पर गाली गलौज की जाती है।

Landless Peoples Anger: बोले, अधिकारी नहीं सुनते बात

बताया गया द्वितीय अपील पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भूमिहीन 117 परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने का आदेश जारी किया था। लेकिन अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है। कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

सीएम, डिप्टीसीएम जिंदाबाद के नारे

इस दौरान दर्जनों भूमिहीन परिवारों ने अंचल अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जिंदाबाद के नारे लगाए। सीओ और कर्मचारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Landless Peoples Anger: अंचलाधिकारी को बताया दोषी

एक नवंबर 2021 को द्वितीय अपील पर 117 भूमिहीन परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया नहीं करवाई गई है। आक्रोशित लोग इसका जिम्मेदार अंचलाअधिकारी को बता रहे हैं। वही प्रखंड कार्यालय के कुछ कथित दलालों पर भी आरोप लगाए।

Landless Peoples Anger: भूख हड़ताल की चेतावनी

नारेबाजी कर रहे दर्जनों परिवारों का कहना है कि अगर हम लोगों को तीन दिन के अंदर जमीन मुहैया नहीं करवाई गई तो हम लोग पटना में भूख हड़ताल करेंगे। हाईकोर्ट से मामला दर्ज कराएंगे।

सीओ बोले, चल रही है प्रक्रिया

जगदीशपुर प्रखंड के सीओ ने बताया कि प्रक्रिया चल रही है। सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया करवाई जाएगी। अगर कोई पैसे की मांग करता है तो यह गलत है। उसकी जांच करवाई जाएगी।

रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: 25 नवंबर से शुरू होगा सोनपुर मेला, डिप्टी सीएम तेजस्वी करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *