
Hearing on Nitish Sex Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद शुरू हुआ विवाद अब कोर्ट पहुंच चुका है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मामले में बिहार के मुजफ़्फ़रपुर में सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है. इस अर्जी पर 25 नवंबर को सुनवाई होगी. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में सेक्स प्रक्रिया को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद से वो ना केवल विपक्ष बल्कि जनता के निशाने पर भी आ गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है.
CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को विवादित बयान सदन में दिया था, हालांकि बुधवार को उन्होंने माफी मांगी और बयान वापस ले लिया था.
लेकिन नीतीश कुमार के बयान का विवाद थमा नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश के बयान की आलोचना की है.
Hearing on Nitish Sex Statement: अपमान पर बोलने को तैयार नहीं इंडी अलायंस के नेता
मध्य प्रदेश की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंडी अलायंस के नेता ने उस विधानसभा के अंदर ऐसी भाषा में भद्दी बातें की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. कोई शर्म नहीं है उनको. इंडी अलायंस का एक भी नेता माताओं बहनों के भयंकर अपमान के ख़िलाफ़ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कैसा दुर्भाग्य आया है देश का. कितने नीचे गिरोगो? दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो.”