राजस्थान में बीजेपी के लिए कौन होगा सीएम चेहरा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने बताया

Rajasthan Elections 2023
Share

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां ज़ोरों शोरों से चुनावी जीत को भुनाने में लगी हैं. ऐसे में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि अभी बीजेपी का राज्य में चेहरा कमल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. सीएम कौन होगा ये चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे.

Rajasthan Elections 2023: कमल और मोदी हैं पीएम चेहरा

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा- “अभी तो प्रधानमंत्री चेहरा हैं, कमल का फूल चेहरा है, बाद में विधायक मिल कर तय करेंगे, संसदीय बोर्ड जिस चेहरे पर मुहर लगाएगा वह चेहरा सीएम बनेगा. लेकिन जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वो यशस्वी होगा और उनका कार्यकाल भी यशस्वी होगा ये हम सब मिल कर पूरे प्राण और प्रण से सुनिश्चित करेंगे.”

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

Rajasthan Elections 2023: दो बार सीएम रह चुकी हैं वसुंधरा

पांच बार विधायक और पांच बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी का राजस्थान में कई सालों तक सबसे बड़ा चेहरा रही हैं, लेकिन अभी भी पार्टी खुल कर उन्हें अपना चेहरा नहीं बता रही हैं. ना ही किसी और चेहरे को लेकर सामने आ रही है.