Bihar: बिहार सरकार ने पैरामेडिकल कॉलेज को दी मान्यता, अध्ययन के बाद नौकरी के ढेरों अवसर

Share

बिहार के सीतामढ़ी में चिकित्सा अध्ययन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने आचार्य सुदर्शन पारामेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी है। अब आप यहां एएनएम नर्सिंग का अध्ययन कर सकते हैं। अब इस जिले के छात्रों को एएनएम नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विशेष रूप से युवा महिलाएं जो नर्सिंग करने की इच्छा व्यक्त करती हैं। अब वह अपने शहर में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगी। पिछड़े वर्ग से आने वाले लोग इससे सबसे खुश हैं। इस कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप शहर के ही किसी निजी या सरकारी अस्पताल में नर्सों के रूप में काम कर सकते हैं।

पैरामेडिक्स और नर्स की बढ़ रही डिमांड

12वीं तक पढ़ा हुआ व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है। संस्थान के निदेशक सह अध्यक्ष आचार्य सुदर्शन महाराज ने कहा कि कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद सीतामढ़ी के विद्यार्थियों को अब बड़े शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। उनका कहना था कि नर्सिंग क्षेत्र में भी बच्चों का भविष्य है। वैसे भी इस देश में डॉक्टरों और नर्सों की कमी है। यही कारण है कि कॉलेज को मान्यता मिलना शहर में रहने वाले बहुत से छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के पूरा होने पर नौकरी मिलना निश्चित है।

भारत में ही नहीं विदेशों में भी नौकरी के अवसर

संस्थान के निदेशक सह अध्यक्ष आचार्य सुदर्शन महाराज ने बताया कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पैरामेडिक्स और नर्स की जरूरत है। ऐसे में आपको अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा। यहां के फैकल्टी बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए पूरे तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की शुरुआत भी यहां होगी।

ये भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं पवन सिंह, बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का जताया इरादा