गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की तुलना इस्लामिक स्टेट से क्यों की ?

Giriraj Singh Statement
Share

Giriraj Singh Statement: बिहार में संस्कृत के पेपर में इस्लाम से जुड़े सवाल पूछे जाने के बाद बवाल मच गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य में 9वीं कक्षा के संस्कृत पेपर को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बिहार सरकार की तुलना इस्लामिक स्टेट से की है.

उन्होंने कहा है कि संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम धर्म से जुड़े सवाल करने का क्या मतलब है. संस्कृत के पेपर में 10 सवाल ऐसे थे जो इस्लाम से जुड़े थे.

उन्होंने कहा, “किसी ने मुझे बताया कि जब संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिलेबस में है.”

केंद्रीय मंत्री ने राज्य के इस्लामीकरण करने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा, “यहां लग रहा है कि हम इस्लामिक स्टेट की तरह जी रहे हैं.”

हाल ही में दुर्गा से लेकर रामचरितमानस तक हुआ था विवाद

महज़ एक दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल विधायक फतेह बहादुर सिंह ने ‘हिंदुओं की देवी दुर्गा को काल्पनिक चरित्र’ कह कर नया विवाद खड़ा कर दिया था. उनके इस विवादित बयान के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

सनातन के संतानों का अपमान

बिहार बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा, “राजद के लोग जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं और सनातन के संतानों को अपमानित कर रहे हैं वो तुष्टिकरण की राजनीति है.”

इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर कई बाद विवादित बयान दे चुके हैं.

उन्होंने हाल ही में रामचरितमानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से की थी. इसे लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में भी तनाव की ख़बरें आईं थी. पार्टी ने खुद को मंत्री के बयान से अलग कर लिया था.

अन्य खबरें