आज सोने की कीमत में गिरावट हुई, सोना 60,632 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया, चांदी 72 हजार के पार चली गई

Share

23 अक्टूबर को सोना की कीमतों में मामूली गिरावट हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का मूल्य 61 रुपए गिरकर 60,632 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 18 कैरेट सोने की कीमत अब 45,474 रुपए है।

चांदी में आज भी तेजी देखने को मिली है। यह 295 रुपए कम होकर 72,286 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। उससे पहले इसकी कीमत 71,991 रुपए थी।

अक्टूबर तक सोना 2900 रुपए से अधिक महंगा हुआ

अब तक, अक्टूबर में सोना-चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस महीने सोने की कीमतों में 2,913 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है। 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन अब 60,632 रुपए पर है। चांदी की कीमत 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 72,286 रुपए पर चली गई है।

सोना 62 हजार तक जा सकता है

सोने-चांदी की कीमतें घरेलू और विदेशी बाजार में भी तेजी से बढ़ने के आसार हैं। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि वैश्विक बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है। इससे सोना जारी रहेगा।

इसके अलावा घरेलू त्योहारों की मांग बढ़ेगी। इसके बाद शादी का दौर शुरू होगा। ऐसे में बढ़ती डिमांड कीमतों पर प्रभाव डालेगी। यही कारण है कि दिवाली तक सोना 62 हजार रुपये तक और चांदी 75 हजार रुपये तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Wagh Bakri Tea: वाघ बकरी चाय के मुख्य कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन, ब्रेन हैमरेज से मौत