अगले हफ्ते ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO होगा ओपन, 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाय

Share

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 27 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 1 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।

मैक्सिमम और मिनिमम कैसे लगा सकते हैं?

इस IPO में रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट, या 43 शेयर प्रस्तुत करना होगा। कंपनी ने IPO में प्रति शेयर ₹329 से ₹346 का मूल्य रखा है। 1 लॉट के लिए ₹346 के IPO प्राइज बैंड के हिसाब से आपको ₹14,878 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक केवल 13 लॉट, यानी 559 शेयर खरीद सकते हैं, जिसके लिए ₹193,414 खर्च करना होगा।

कंपनी ₹840.27 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी

कंपनी इस इश्यू में ₹840.27 करोड़ के फ्रेश शेयर देगी। यह एक पूरी तरह से फ्रेस IPO है, जिसमें कंपनी 24,285,160 शेयर बेचेगी। कंपनी के प्रमोटर या अन्य निवेशक अपने शेयरों की पेशकश करते हैं।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 24.57% रिटर्न


ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 24.57% यानी ₹85 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹346 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (346+85=431) ₹431 के प्रीमियम के साथ हो सकती है।

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में यामाहा की ‘टेनेरे 700 एक्सट्रीम’ रिवील, ऑफ-रोडर बाइक अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी