ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 367 का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान ने आखिरी 10 ओवर्स में जोरदार वापसी की. शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके. रउफ को तीन विकेट मिले. वार्नर ने 163 रन की पारी खेली. मार्श ने 123 रन बनाए. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रन का बहुत मुश्किल लक्ष्य है.
259/0 to 367/9.
A great comeback by Pakistan bowlers in the back end with a five wicket haul by Shaheen Afridi. pic.twitter.com/J6SOpBFKjQ