वार्नर-मार्श ने जड़े अर्धशतक, पाकिस्तान का  छीन लिया चैन

Share

मार्श और वार्नर की जोड़ी मैदान पर छक्के चौकों का तूफान ले आई है, 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 128 रन है. एक भी विकेट नहीं गिरा है, वार्नर और मार्श दोनों की फिफ्टी पूरी हो चुकी है. मार्श ने 43 गेंद में 56 रन बनाए हैं. मार्श 8 चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं. वार्नर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 गेंद में 63 रन बना चुके हैं।