कोहली की वजह से एंजेलिस ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट?

Share

क्रिकेट के करोड़ों फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने क्रिकेट को खेलों के इस महाकुंभ में शामिल कर लिया है. लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट भी खेला जाएगा. मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इसपर वोटिंग कराई जिसमें सिर्फ 2 सदस्यों ने इसके खिलाफ वोट दिया. लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

IOC के मेंबर निकोलो कैम्प्रियानी ने कहा मेरे हिसाब से यह मेरा दोस्त विराट कोहली है, जो 340 मिलियन फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला एथलीट है, जो लेबरॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स के कुल फॉलोवर्स से भी अधिक है। LA 28 के लिए यह जीत जैसी परिस्थिति है।

बता दे की आईओसी अध्यक्ष थामस बाख ने क्रिकेट के अलावा 2028 के ओलंपिक में फ्लैग फुटबॉल, बेसबाल/सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, लैक्रोस को शामिल किए जाने की भी घोषणा की, इसी में क्रिकेट की घोषणा के लिए विराट कोहली की तस्वीर को चुना गया।