Rajasthan

Assembly Election2023: क्या Sachin Pilot और Ashok Gahlot के बीच अभी भी विवाद चल रहा है?

Assembly Election2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Assembly Election2023 ) के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं। दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी लगातार जारी है। इस बीच Congress ने BJP पर हमला बोला है और उसने दावा किया है कि बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद लगने लग गया है कि उसकी हार तय है। वहीं, कांग्रेस ने पार्टी नेता सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मतभेदों से इनकार कर दिया है।

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सचिन पायलट और गहलोत के बीच में अब कोई मतभेद नहीं है। दोनों नेता एकजुट होकर चुनाव। लड़ेंगे और जीतने भी जा रहे हैं। बीते दिन डोटासरा से सचिन पायलट ने मुलाकात की थी, जिसको पार्टी ने एक शिष्टाचार भेंट बताया है। इसके अलावा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

कांग्रेस पार्टी 100 प्रतिशत रिवाज बदलेगी- डोटासरा

वहीं, कांग्रेस नेताओं को टिकट देने के एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि टिकट का मापदंड तय किया जाएगा। गहलोत सरकार बचाने में जिन बाहरी लोगों और विधायकों ने मदद की उन्हें शामिल करते हुए उम्मीदवारों के चयन पर विचार होगा।

बीजेपी कर रही जांच एजेंसी का दुरुपयोग- डोटासरा

बता दें कि उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची देखने से लग रहा है कि उसने अपनी हार स्वीकार कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के चेहरे पर हिमाचल और कर्नाटक में चुनाव लड़ा गया था, जिसमें बीजेपी फेल हो गई। अब वही राजस्थान में भी रिजल्ट रहने वाला है। गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी संवैधानिक जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही। उन्होंने पूछा कि केवल कांग्रेस नेताओं के यहां ही छापे क्यों मारे जा रहे हैं, क्या बीजेपी में सब हरिश्चंद्र हैं।

डोटासरा ने शुक्रवार को कहा, ‘राजस्थान की जनता का विकास और कांग्रेस में विश्वास है, कांग्रेस पार्टी 100 प्रतिशत रिवाज बदलेगी। बीजेपी डरी हुई है इसलिए ।सांसदों को मैदान में उतार रही है, लेकिन नाकाम सांसदों को उतारने से क्या होगा? जिन्होंने काम ही नहीं किया जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है।’

ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में नाराज बीजेपी नेताओं को मनाने में जुटी पार्टी

Related Articles

Back to top button