Rajasthan

Jaipur: BJP ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

Jaipur: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत राजनीतिक बैठकों में भी सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग का सीधा निर्देश है कि कोई भी मंत्री सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल राजनीतिक काम के लिए नहीं कर सकता।

चुनाव को प्रभावित करने का काम किया

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कल सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे, इस दौरान उनके सचिव भी सरकारी गाड़ी में उनके साथ सोनिया गांधी के घर गए थे, जो सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर कोई मंत्री किसी भी राजनीतिक कार्य के लिए कहीं जाता है तो उसका स्टाफ उसके साथ नहीं जाएगा, इसके बाद भी उसका अपना सचिव उसके साथ जाता है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के घर में बैठकर सरकार की चुनाव संबंधी योजनाओं पर चर्चा कर उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है।

अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि इसकी शिकायत हम चुनाव आय़ोग से करेंगे। उन्होंने कहा जिस दिन आचार संहिता लग रही थी उस दिन देर रात तक सचिवालय में ट्रांसफर और घोषणाओं की बंदरबाट चलती रही और खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। भाजपा नेता ने कहा ‘‘हम चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो लगाने के खिलाफ शिकायत देंगे।’

लॉकरों में काला धन-किरोड़ी लाल मीणा

भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जयपुर की एक इमारत में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का काला धन और 50 किलो सोना रखा हुआ है।

उन्होंने पुलिस से लॉकर खोलने की मांग की। हालांकि, मीणा ने यह खुलासा नहीं किया कि लॉकर किसके हैं। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने मीणा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया के सामने दावा किया, ‘‘लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना है। मैं तब तक गेट पर बैठा रहूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।’’ 

नामों का खुलासा करूंगा बाद में -किरोड़ी लाल मीणा

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि लॉकर किसके हैं। मीणा ने कहा, ‘‘मैं नामों का खुलासा बाद में करूंगा क्योंकि अगर मैं अभी खुलासा करूंगा, तो राजनीतिक दबाव में लॉकर नहीं खोले जाएंगे।’’ प्रेस क्लब से मीणा ने मीडिया से उस भवन तक उनके साथ चलने को कहा जहां के लॉकरों में उनके दावे अनुसार काला धन रखा है। वह मीडिया के साथ उस भवन में गए जहां लॉकर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर पुलिस को लॉकर खोलने चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Breaking: विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 23 नहीं 25 नवंबर को पड़ेंगे वोट

Related Articles

Back to top button