अपडेटः रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, कुछ कैंसिल

Train Accident

Train Accident

Share

Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में हुए ट्रेन हादसे के बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि ट्रेन ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य लगातार जारी है। लेकिन जब तक ट्रैक दुरुस्त नहीं हो जाता तब तक के लिए कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है तो कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया है।

Train Accident: देर शाम तक ट्रैक दुरुस्त करने की कोशिश जारी

देर शाम तक ट्रेन ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। इससे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके। फिलहाल इस हादसे के कारण 95 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तो वहीं 31 ट्रेनों को कैंसल किया गया है। दो ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।  पांच ट्रेनों आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया है।

रुट परिवर्तन वाली ट्रेनों में

ट्रेन का नाम गाड़ी संख्या

पुने-डीएनआर एक्सप्रेस                 12149

एएनवीटी-बीजीपी विक्रमशिला एक्सप्रेस         12368

एलटीटी-पीपीटीए एक्सप्रेस              12141

एडीआई-पीएनबीई अजीमाबाद एक्सप्रेस    12947

एनडीएलएस-डीबीआरजी, राजधानी एक्सप्रेस 12424

सहित अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: रेल हादसाः पटना पहुंचे जांच अधिकारी, घटनास्थल की ओर जाएंगे