Advertisement

रेल हादसाः पटना पहुंचे जांच अधिकारी, घटनास्थल की ओर जाएंगे

Train Accident Bihar

Train Accident Bihar

Share
Advertisement

Train Accident Bihar: आनंद बिहार रेलवे स्टेशन(Anand Bihar Railway Station) से कामाख्या(Kamakhya) जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस(North East Express) बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन(Raghunathpur Railway Station) पर डीरेल(Derail) हो गई थी। अब इस मामले में जांच शुरू होगी। इस सिलसिले में जांच अधिकारियों(Investigating Officers) का एक दल पटना पहुंचा है। रेल मंत्रालय(Ministry of Railways) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे की सघन जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement

Train Accident Bihar: हादसे से जुड़ी तमाम जानकारियां करेंगे संग्रहित

बिहार(Bihar) के रघुनाथपुर(Raghunathpur) में रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड(Railway Board) के अधिकारियों का पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड के आज कई अधिकारी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट(Airport) से तमाम अधिकारी सीधे बक्सर जिले में घटनास्थल जाएंगे। जहां वह हादसे से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा करेंगे।

Train Accident Bihar: ट्रेन हुई थी डीरेल, तीन बोगियों को हुई थी सबसे ज्यादा क्षति

बताते चलें कि बीती देर शाम दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस  ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक लोग घायल हुए। दुर्घटना में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें तीन बोगियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद रेल मंत्रालय की तरफ से अब जांच शुरू हो गई है।

Train Accident Bihar: मेंटेनेंस को लेकर खड़े हुए सवाल

जिस तरीके से ट्रेन रघुनाथपुर में बेपटरी हो कर दुर्घटनाग्रस्त हुई। उसे लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़े हुए हैं। जिसकी जांच के लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर हेड पटना पहुंचे हैं। यहां से वह सीधे बक्सर की ओर रवाना हो गए। इसके अलावा कोलकाता से भी कई अधिकारी पटना पहुंचने वाले हैं।

क्यों हो रहीं हैं लगातार दुर्घटनाएं, रेल मंत्रालय दे ध्यान- नीतीश कुमार

बताते चलें की दुर्घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि लगातार हो रही दुर्घटना पर रेल मंत्रालय को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह रेल मंत्री थे। तब वह दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील थे। इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया। नीतीश कुमार ने कहा कि घटना रोकना रेलवे का काम है।

घायलों और मृतकों को मुआवजा देगी बिहार सरकार

बताते चलें कि नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की तरफ से भी घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही मारे गए लोगों के लिए चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: बक्सर जिले में हुई रेल दुर्घटना, चार की मौत, 100 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *