वीरेंद्र सहवाग ने कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात, पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि 2023 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम विराट को उसी तरह कंधों पर उठाएगी, जैसे विराट ने 2011 में सचिन को उठाया था। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है इस बार विराट कोहली वर्ल्ड कप में कई शतक बनाएंगे।
इसके साथ ही विराट 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। विराट कोहली की फॉर्म बता रही है कि इस वर्ल्ड कप में उन्हें रोक पाना गेंदबाजों के लिए नामुमकिन होगा। विराट भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए अपना सब दांव पर लगा देंगे।
2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने पूरे देश का बोझ अपने कंधों पर उठाया, उसे हम कंधों पर क्यों नहीं उठा सकते? वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर को कंधों पर उठाकर विराट ने वानखेड़े स्टेडियम के कई चक्कर लगाए थे। इस आइकॉनिक मोमेंट के दौरान सचिन फैंस का शुक्रिया अदा करते नजर आए थे।