भारत ने एशियाई खेलों में पहली बार एक दिन में जीते 15 मेडल

एशियन गेम्स में रविवार को भारत की झोली में कुल 15 मेडल आए. इस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. एशियन गेम्स इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार एक दिन में 15 मेडल जीते हैं. इससे पहले एशियन गेम्स 2010 में भारत ने 14वें दिन 11 मेडल जीते थे, लेकिन भारतीय टीम ने यह रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।
इस तरह अब तक भारत के खाते में कुल 51 मेडल जीत कर पदक तालिका में चौथे स्थान पर कायम है. वहीं अगर पदक तालिका की बात की जाए तो मेजबान चीन पहले पायदान पर बना हुआ है. चीन ने अब तक कुल 242 मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. अब तक चीन 131 गोल्ड मेडल के साथ 72 सिल्वर मेडल और 39 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं दूसरे पायदान पर साउथ कोरिया कायम है।
एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन रहा शानदार
एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन भारत ने 15 मेडल अपने नाम किए. वहीं एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारत कुल 13 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है. जबकि भारतीय एथलीट 19 सिल्वर मेडल पर हासिल कर चुके हैं और साथ ही 19 ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आए हैं।