Rajasthan

25 सितंबर से शुरू होगी कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा, अब PM मोदी और केंद्रीय मंत्री पर साधेगी निशाना

Rajasthan: चुनावी राज्य राजस्थान में पिछले 15 दिन से भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प यात्राओं में जुटी है। नेता, कार्यकर्ता और भावी उम्मीदवार इन यात्राओं में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने की विपक्ष की इन कोशिशों के जवाब में अब सत्ताधारी पार्टी भी एक्शन में आने वाली है।

पीएम मोदी को आगे रखकर लड़ा जाएगा पूरा चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के सामने कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस 13 जिलों की 86 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही है। यह जन आशीर्वाद यात्रा 25 सितंबर से शुरू होगी और पांच दिन चलेगी।राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने किसी स्थानीय चेहरे को आगे नहीं किया है। पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेताओं को आगे रखकर लड़ा जाने वाला है। बीजेपी की इस रणनीति के तहत ही अब कांग्रेस भी सीधे पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधेगी। जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस ईआरसीपी का मुद्दा उठाएगी। इसके जरिए पीएम मोदी और जल शक्ति मंत्री शेखावत को कटघरे में खड़ा कर 86 विधानसभा क्षेत्रों में समर्थन बंटोरने की कोशिश करेगी।

कांग्रेस फिर से खेलेगी पुराना दांव

कांग्रेस की यह यात्रा दौसा या जयपुर से रवाना होगी। इसकी अगुवाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। बता दें कि ईआरसीपी के मुद्दे पर गहलोत पहले से ही पीएम मोदी और गजेंद्र सिंह को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। यहां भी वो यही दांव खेलेंगे। इसके जरिए वो पूर्वी राजस्थान के मतदाओं को बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क होने की दलील देंगे। साथ ही पूर्व की तरह इस प्रोजेक्ट को अपने दम पर पूरा करने की घोषणा भी करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले कह चुके हैं कि ‘ईआरसीपी पिछली सरकार ने बनाई थी। लेकिन उसको राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया। ये वो ही कर सकती है। लेकिन हमारी जिद है कि अगर वह नहीं करेंगे तो हम ईआरसीपी बनाकर दिखाएंगे।’

ये भी पढ़ें: Rajasthan: हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानियों से किया संवाद, राज्य के विकास में प्रवासी मील का पत्थर – गहलोत

Related Articles

Back to top button