RJD ने थपथपाई तेजस्वी की पीठ, बोले …आज भी नौकरी के मुद्दे पर जो है अड़ा

आरजेडी के ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट।

आरजेडी के ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट।

Share

बिहार में राजेडी ने अपने नेता तेजस्वी यादव की पीठ थपथपाई है। पार्टी के ट्विटर हैंडल से जनता को नौकरी दिलाने के लिए तेजस्वी को संकल्पवदध बताते हुए कहा गया कि चुनाव में जिस मुद्दे को प्रमुखता से रखा था उसे आज भी पूरी शिद्दत से निभाया जा रहा है। पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि

नौकरी के मुद्दे पर जिन्होंने चुनाव लड़ा,

आज भी नौकरी के मुद्दे पर जो है अड़ा।

इसके नीचे तेजस्वी यादव का एक फोटो और बिहार पुलिस में सिपाहियों की नियुक्ति के संबंध में बताया गया है।

लोगों ने किए पक्ष और विपक्ष में ट्वीट

इस ट्वीट पर कई लोगों ने पार्टी की पीठ थपथपाई है तो वहीं कुछ यूजर ने लिखा है कि झूठ, धोखेबाज़ और विश्वासघात कब तक चलेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘सारा सीट बिक चुका है मेरे दोस्त जो ईमानदारी तरीके से exam देगा उसका रिजल्ट नही होगा फिर कहे की फॉर्म और कहे की exam direct पैसा दो नौकरी पाओ कार्यक्रम करना चाहिए’।

ये भी पढ़ेः PATNA: वकील से दिनदहाड़े लूट, बेटी का गला दबाने की कोशिश