Advertisement

PATNA: वकील से दिनदहाड़े लूट, बेटी का गला दबाने की कोशिश

लूट

लूट

Share
Advertisement

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। यहां तीन बदमाशों ने महिला वकील(Lawyer) प्रियम कुमारी से दिनदहाड़े सोने की चेन, अंगूठी और कान की वाली लूट लीं। विरोध किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए वकील की बेटी का गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद तीनों आरोपी हाइकोर्ट के पास ऑटो से उतरकर भाग गए।

Advertisement

‘…तो आम जनता के साथ क्या होता होगा’

प्रियम पूर्वी पटेलनगर के आदर्श नगर में रहती हैं। कुछ दिन पहले वो हाईकोर्ट की ही वकील चंदना के साथ जगदेवपथ पर  ऑटो से जा रही थीं। इसी दौरान ऑटो गैंग ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि इस दौरान वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस से मदद मांगी लेकिन मदद नहीं मिली। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वे थाने नहीं जा सकीं। बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स ने गुरुवार को हाईकोर्ट(High court) में याचिका दायर कर दोनों महिला वकीलों के साथ हुई घटना की जानकारी दी। हाईकोर्ट ने इसपर संज्ञान लेते हुए तल्ख टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि जब महिला वकीलों के साथ ऐसा हो रहा है तो आमलोगों के साथ क्या होता होगा। कोर्ट ने एसएसपी और कोतवाली थानेदार को तलब किया। गुरुवार दोपहर मुख्य न्यायाधीश के समक्ष एसएसपी और थाना प्रभारी उपस्थित हुए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित महिला वकील डायल 100 में गई, वहां उन्हें फुटेज दिखाया गया। कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ऑटो गैंग को गिरफ्तार करने में लगी है। वहीं एयरपोर्ट थानेदार विनोद पीटर ने कहा कि चंदना की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है।

आरोपः थाने में नहीं दर्ज की FIR

प्रियम ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोतवाली थाने में FIR दर्ज नहीं की और एसएसपी कार्यालय जाने को कहा। वहां जाने पर तीन घंटे बैठाकर रखा गया। बाद में कहा गया कि सर्वर डाउन है इसलिए सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा सकते हैं।

ये भी पढ़ेःBihar: पत्नी का आरोप, देह व्यापार कराना चाहता है पति, बेटी पर भी गंदी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *