Rajasthan: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

Rajasthan: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने लाठी से पीट-पीटकर की हत्या
पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। मामला ब्यावर के जवाजा थाने का है। जहां गांव बड़कोचरा के पास भैरूखेड़ा में पति ने अपनी पति की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर जवाजा थानाधिकारी राजेंद्र ताड़ा मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केवल 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना जवाजा क्षेत्र के गांव भैरूखेडा में एक महिला की मौत होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकालीला पत्नी प्रभू सिंह के पीहर पक्ष को सूचना दी।
भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया
इस घटनापर लीला के भाई राजू सिंह पुत्र दूद सिंह निवासी बडाछ बदनौर ने 9 सितम्बर को मामला दर्ज करवाया। अपनी रिपोर्ट में भाई ने बताया कि बहन के शरीर पर मारपीट के निशान थे। लीला का दाहिना पैर टूटा हुआ था और सिर में चोट के निशान थे। साथ ही कपड़ों पर खून के निशान थे। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के साथ रात को मारपीट कर हत्या हुई है। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिस पर पुलिस ने केवल 24 घंटे के भीतर आरोपी को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति प्रभू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया था कि पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते प्रभू ने लकड़ी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।