
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर साबित कर दिया कि क्लास की स्पेलिंग K से शुरू होती है। टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 32 ओवर में 128 पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को पाकिस्तान पर रनों के मामले में 228 रनों से सबसे बड़ी जीत मिली। 6 महीने बाद वापसी करते हुए केएल राहुल ने पाकिस्तानियों को खून के आंसू रुला दिया। विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए एशिया कप की सबसे बड़ी 235 रनों की साझेदारी निभा दिया।
शाहीन आफरीदी ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट रखी। केएल राहुल टॉप ऑफ द बाउंस पर आए और मिडविकेट की दिशा में पुल शॉट पर खूबसूरत चौका जड़ दिया। हारिस रऊफ ने 24वें ओवर की तीसरी गेंद 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ शॉर्ट पिच डाली। केएल राहुल ने मिडविकेट की दिशा में एक और ताकतवर पुल शॉट खेल कर चौका अपने नाम कर लिया। इसके बाद 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने बारिश के पहले 147 रन बना लिया। मैच रिजर्व डे तक रोक दिया गया।
केएल राहुल शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए
रिजर्व डे पर भी केएल राहुल शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए। उन्हें अंदाजा था कि आगे बारिश आ सकती है, ऐसे में भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचना होगा। शाहीन अफरीदी ने केएल राहुल को 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउटसाइड ऑफ विड्थ ऑफर कर दी। बदले में राहुल ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में ताकतवर स्क्वायर ड्राइव पर चौका लगा दिया। इफ्तिखार अहमद के 31वें ओवर की पहली आउटसाइड ऑफ फ्लाइटेड गेंद पर केएल राहुल ने स्लॉग स्वीप पर धमाकेदार छक्का जड़ दिया। इस शॉट के जरिए राहुल ने तोड़फोड़ का अपना इरादा जाहिर कर दिया। ओवर की दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ तेज आई और राहुल ने इंतजार करते हुए बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट शॉट पर चौका हासिल कर लिया। इफ्तिखार के 33वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल डाउन द ग्राउंड आए और मिड ऑफ की दिशा में वन बाउंस चौका हासिल कर लिया।
छक्का लंबे अरसे तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा
फहीम अशरफ के 34वें ओवर की पहली लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ को स्वीपर कवर की दिशा में खेल कर राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शादाब खान के 35वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल घुटनों पर आए और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेल कर चौका अपने नाम कर लिया। शादाब खान ने दूसरी गेंद टॉस्ड अप अराउंड ऑफ रखी और केएल राहुल ने शॉट ऑफ द मैच लगा दिया। कलाइयों के सहारे डीप मिडविकेट के ऊपर से अगेंस्ट द स्पिन लगाया गया यह छक्का लंबे अरसे तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा।
शादाब के 39वें ओवर की अंतिम गेंद भी टॉस्ड टॉस्ड अप अराउंड ऑफ थी। स्क्वायर लेग की दिशा में खेले गए स्वीप शॉट पर बल्ले से निकलते ही चौका लिखा था। केएल राहुल ने शाहीन अफरीदी के 42वें ओवर की अंतिम फ्रैक्शन शॉर्ट आउटसाइड ऑफ बॉल पर लेट कट के जरिए खूबसूरत चौका हासिल कर लिया। फहीम अशरफ के 45वें ओवर की तीसरी गेंद आउटसाइड ऑफ थी और केएल राहुल को विड्थ ऑफर कर रही थी। राहुल ने गेंद का इंतजार किया और मिड ऑफ के ऊपर से थप्पड़ शॉट सरीखा वन बाउंस चौका जड़ दिया। उन्होंने फिर एक दफा खुद को कमाल लाजवाब राहुल साबित कर दिया।
धमाकेदार शतक जड़कर केएल राहुल ने साबित किया
फहीम ने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर रखी और बल्लेबाज को गति बिल्कुल नहीं दी। केएल राहुल ने बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से लेट कट पर चौका अपने नाम कर लिया। ओवर की अंतिम गेंद को लॉन्गऑन की दिशा में सिंगल के लिए खेल कर राहुल ने टीम इंडिया का स्कोर 300 रन कर दिया। नसीम शाह ने 47वें ओवर की अंतिम गेंद पर गेंद में पेस बिल्कुल नहीं दी और सीधी स्टंप्स पर फुल लेंथ की रखी। राहुल ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेल दिया और भाग कर 101 गेंद में 100 रन पूरा कर लिया।
शाहीन अफरीदी के 48वें ओवर की चौथी फुल लेंथ गेंद पर केएल राहुल डीप इन द क्रीज रहे और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगा दिया। पांचवीं गेंद पर राहुल ने शफल किया और यॉर्कर को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में 4 रन के लिए भेज दिया। धमाकेदार शतक जड़कर केएल राहुल ने साबित कर दिया कि वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर उनसे बेहतर टीम इंडिया के पास दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है।