खेल

एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने जड़ा शतक

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच रिजर्व डे पर पहुंच गया है. इस मैच में रविवार को पूरे दिन बारिश होती रही. टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 2 विकेट पर 147 रन है. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

बता दें कि पाकिस्तान क खिलाफ सुपर-4 के मैच में श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हुए। कप्तान रोहित ने इसकी जानकारी टॉस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह केएल राहुल को प्लेइंग-11 में जगह मिली है।

बता दें कि केएल राहुल ने क्रिकेट के मैदान पर 132 दिन के बाद वापसी की और इस मैच में भारत के दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ टीम की पारी को संभाला।

इस बीच मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया। लेकिन इससे पहले राहुल ने 17 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा कारनामा किया। राहुल ने वनडे में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

आईपीएल के दौरान जांघ की चोट और फिर ऑपरेशन के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन के साथ 100 गेंद में शतक पूरा किया।

Related Articles

Back to top button