
इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 79 रन से हार का स्वाद चखाया। इंग्लिश टीम द्वारा दिए गए 227 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 147 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टन ने शानदार 95 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड के लिए धमाल मचा दिया। वहीं गेंदबाजी में डेविड विली और रीस टॉपले ने तीन-तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 79 रनों से हरा दिया।इंग्लिश टीम द्वारा दिए गए 227 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 147 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में रीस टॉपले और डेविड विली ने जमकर कहर बरपाया और तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा कीवी बैटिंग ऑर्डर
34 ओवर में 227 रन का लक्ष्य लेकर उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। डेविड विली ने पारी की दूसरी ही गेंद पर फिन एलेन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद डेवोन कॉनवे, जिन्होंने पिछले मैच में शतक बनाया था, वह भी 14 अंकों के साथ चलते बने। विल यंग अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 33 रन बनाकर बाहर हो गए। हालांकि, डेरियल मिचेल ने एक छोर संभाला रखा और अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल को मगर किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम देखते ही देखते 147 रन पर ढेर हो गई।
लिविंगस्टन ने मचाया बल्ले से कोहराम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और हैरी ब्रूक सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बेन स्टोक्स भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज एक रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बन गए। कप्तान जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह 30 रन बनाने के बाद मिचेल सैंटनर के स्पिन जाल में फंस गए।
हालांकि, लियाम लिविंगस्टन ने अकेले दम पर इंग्लैंड की पारी को संभाले रखा। लिविंगस्टन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 78 गेंदों पर 95 रन की तूफानी पारी खेली। लिविंगस्टन को सैम करन का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 35 गेंदों पर 42 रन कूटे, जिसके चलते इंग्लिश टीम स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 226 रन लगाने में सफल रही। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने Chris Gayle का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, मैच में लगाए दनादन छक्के









