Advertisement

रोहित शर्मा ने Chris Gayle का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, मैच में लगाए दनादन छक्‍के

Share
Advertisement

रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ा। भारतीय कप्‍तान ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में चार छक्‍के जमाए और वेस्‍टइंडीज के ओपनर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

Advertisement

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 2023 एशिया कप सुपर 4 मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए.

भारतीय कप्तान ने चार छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा श्रीलंका में सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के जमाने वाले मेहमान बल्‍लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका में 33 छक्‍के जड़े।

“हिटमैन” ने “यूनिवर्स बॉस” के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वेस्‍टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने श्रीलंका में 30 इंटरनेशनल सिक्‍स जमाए हैं।

इस लिस्ट में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं। वॉटसन ने भी श्रीलंकाई धरती पर 30 छक्‍के जड़े हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। अफरीदी ने श्रीलंका में 29 अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाए हैं। भारत के पूर्व बल्‍लेबाज सुरेश रैना 25 छक्‍के के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

श्रीलंका में सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के जमाने वाले मेहमान बल्‍लेबाज

33 – रोहित शर्मा (भारत)

30 – क्रिस गेल (वेस्‍टइंडीज)

30 – शेन वॉटसन (ऑस्‍ट्रेलिया)

29 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्‍तान)

25 – सुरेश रैना (भारत)

रविवार को रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमाया. भारतीय कप्‍तान ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने शुबमन गिल (58) के साथ शतकीय साझेदारी (121 रन) बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी. मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में 50 से ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रोहित ने वनडे में 50 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर है, जिन्होंने वनडे में 96 बार अर्धशतक जड़े है। वहीं, द्रविड़ ने 83 और धोनी ने 73 बार ये कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें- मैच से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर ने विराट कोहली को दिया खास गिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *