मैच से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर ने विराट कोहली को दिया खास गिफ्ट

2023 एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. हालाँकि, बारिश के कारण यह मैच अभी थमा हुआ है। कोलंबों के आर प्रेमदासा में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबजी करते हुए टीम इंडिया ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली और केएल राहुल ने क्रमशः 8 और 17 अंक बनाए। रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.
फैन की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्रीलंकाई फैन को विराट कोहली को एक कीमती तोहफा देते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक श्रीलंकाई फैन ने विराट कोहली को चांदी का बल्ला गिफ्ट किया, जिस पर उनके सभी शतक लिखे हुए थे। ये फैन और कोई नहीं बल्कि श्रीलंका में भारतीय टीम को तैयारी करा रहे नेट प्रैक्टिस बॉलर चंद्रमोहन कृष्णनाथ हैं.
#Colombo #INDvPAK
— Safal Jaiswal (@SafalJaiswal2) September 10, 2023
# India vs Pakistan # Rain
A fan from sri lanka gifted Virat Kohli a bat with all his Centuries mentioned on it.
dream for so called GOAT😂😂 pic.twitter.com/v0eqTXGajz
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को सिल्वर बैट उपहार में देने वाले श्रीलंका के नेट प्रैक्टिस गेंदबाज चंद्रमोहन कृष्णनाथ ने कहा, “मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने इस बल्ले पर उनके प्रत्येक शतक का जिक्र किया है.” फैन ने जो बल्ला गिफ्ट किया है उस पर कोहली के सभी 76 इंटरनेशनल शतकों का जिक्र किया गया है.
विराट कोहली के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। यही कारण है कि पूर्व भारतीय कप्तान जहां भी जाते हैं, उनके प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, इस बल्लेबाज को नहीं मिला मौका