Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, इस बल्लेबाज को नहीं मिला मौका

Share
Advertisement

New Zealand Squad For World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अगले महीने भारत में शुरू होने वाले 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के सिलेक्टर्स ने विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन के ऊपर विल लंग को तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया। इसके अलावा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन औऱ एडम मिल्ने भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जो चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं बिना सेंट्रक कॉन्ट्रैक्ट वाले ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को शामिल किया गया है।

Advertisement

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन औऱ मैट हैनरी हैं और उनके साथ ऑलराउंडर डेरिल मिचेल औऱ नीशम। ईश सोढडी और मिचेल सैंटनर के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोट के कारण टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते नीशम के लिए टीम के दरवाजे खुले।

टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे, जो आईपीएल 2023 में लगी चोट से उबर रहे हैं। हालांकि उनकी वापसी को लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। विलियमसन जब तक उपलब्ध नहीं होंगे तब तक उप-कप्तान टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे। 

विलियमसन और सऊदी अरब का यह चौथा विश्व कप है। वहीं मार्क चैपमैन,डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेलस ग्लेन फिलिप्स को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है।

आपको बता दें कि सभी टीमों के पास अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों में बदलाव करने के लिए 28 सितंबर तक का समय है। इसके बाद किसी बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी। पिछले वर्ल्ड कप की रनरअप रही न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।

केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग,  जिमी नीशम।

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने वापसी कर रचा इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *