Advertisement

नहीं हुई गोल्डी बराड़ की हत्या, आखिर फिर क्यों उड़ी अफवाह? जानिए…

Goldi Brar

Goldi Brar

Share
Advertisement

Goldi Brar: कल भारतीय मीडिया में एक ख़बर सुर्खियों में रही. सूत्रों के हवाले से सूचना मिली की भारत में मोस्ट वांडेट आतंकी गोल्डी बराड़ अमेरिका में मारा गया. अब इस ख़बर को लेकर नई बात समाने आई है. बताया गया कि जिस शख्स ही हत्या हुई वह गोल्डी बराड़ नहीं है बल्कि हूबहू उसी की शक्ल जैसा कोई और अफ्रीकी शख्स है. फ्रेस्नो पुलिस ने भी दावा किया कि मारा गया शख्स गोल्डी बराड़ नहीं है. अभी इस केस में तफ्तीश जारी है.

Advertisement

बता दें कि आतंकी गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है. बता दें कि जब उस शख्स की हत्या हुई तो वहां से गुजर रहे एक पंजाबी शख्स ने समझा ने मृतक गोल्डी बराड़ है. इसके बाद उसी के बताने पर इस अफवाह को बल मिला.

स्थानीय वेबसाइट फॉक्स के जरिए इसके बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन उसने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि मृतक गोल्डी बराड़ है. लेकिन इसके बाद यह अफवाह इस कदर फैली की गोल्डी बराड़ की मौत की अफवाह बन गई. सूत्रों की मानें तो अफ्रीकी लोगों के दो समूह के बीच हुई एक लड़ाई के दौरान यह शख्स मारा गया जो कि गोल्डी बराड़ की तरह दिखता है. इतना ही नहीं गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग अर्श डल्ला और लखवीर लंडा को इसका जिम्मेदारा ठहराया गया तो इस गैंग ने भी हत्या की जिम्मेदारी ले ली.

इसके ख़बर को लेकर भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. फिलहाल यह कहना मुमकिन नहीं कि अधिकारियों को इस संबंध में क्या जानकारी दी गई. हत्याकांड वाला इलाका सील है और मामले की जांच जारी है. फ्रैस्नो पुलिस ने गोल्डी बराड़ की हत्या का खंडन किया है.

लेफ्टिनैंट विलियम जे. डूले ने कहा,  अगर आप ऑनलाइन चैट के कारण यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है.

यह भी पढ़ें: 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, गृह मंत्रालय ने कहा… लगता है फर्जी कॉल था

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *