गाड़ियों की बिक्री अगस्त में 8.63% बढ़ी, सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ने 1.33 लाख कारें बेचीं

Share

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की रिपोर्ट अगस्त 2023 में जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि पिछले महीने सालाना आधार पर 8.63% की वृद्धि के साथ 18 लाख 18 हजार 647 व्हीकल्स बिके हैं, जबकि पिछले साल अगस्त में 16 लाख 74 हजार 162 व्हीकल्स बिके थे।

इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा ध्वनिवाही व्हीकल्स की बिक्री में 66.15% की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने, देश में कुल 60,132 ध्वनिवाही व्हीकल्स बिके हैं, जिनमें 33,581 व्यापारिक व्यक्तिगत व्हीकल्स बजाज ऑटो द्वारा बेचे गए हैं। एक साल पहले इसी महीने, 60,132 ध्वनिवाही व्हीकल्स बिके थे।

बता दें कामयाबी की ओर, वाणिज्यिक सेगमेंट में 3.23% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें 27,483 वाहनों की बिक्री में टाटा मोटर्स द्वारा दर्ज की गई है। यहीं पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में मारुति सुजुकी पहले स्थान पर है।

आपको बता दें पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.33 लाख कारें बेची हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 39.41% से बढ़कर 42.37% हो गया है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1.16 लाख कारें बेची थीं।

ये भी पढ़ें: ब्याज कम हो तो PF से चुका सकते हैं लोन, PF अकाउंट से निकाल सकते हैं 90% तक का अमाउंट