वॉरेन बफे ने 11 की उम्र में खरीदा पहला शेयर, आज उनकी नेटवर्थ 9.89 लाख करोड़ रुपए

Share

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट की 93वीं जयंती है। उनका जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरिका के नेब्रास्का में हुआ था। उन्होंने 11 साल की आयु में पहला शेयर खरीदा और 13 साल की आयु में पहली बार टैक्स रिटर्न दाखिल किया।

बता दें फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर के अनुसार, उनकी नेट वर्थ अब 119.7 बिलियन डॉलर (9.89 लाख करोड़) है, जिससे वे वैश्विक रूप से पांचवे सबसे धनी व्यक्ति हैं। उन्हीं बर्कशायर हैथवे कंपनी की संचालन करते हैं, जिनकी तिमाही के दौरान 2023-24 में 10.4 बिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग लाभ हुआ है। वॉरेन बफेट, दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति होने के बावजूद, आज भी 65 साल पुराने ओमाहा नामक स्थान पर बसते हैं, जिसे उन्होंने 31,500 डॉलर में ख़रीदा था। वर्तमान में, यह घर 26 लाख रुपये में ख़रीदा जा सकता है। उन्हें यह सबसे अच्छा निवेश माना जाता है। याहू फाइनांस के अनुसार, उनके घर की मूल्य में 44 गुना की वृद्धि होकर 14,39,000 डॉलर (11.9 करोड़ रुपये) हो गई है।

 बता दें वॉरेन बफेट का मानना है कि घर उन्हें खुशी देता है, लेकिन किराए पर घर लेना आर्थिक रूप से ज्यादा उपयुक्त हो सकता है। उन्होंने 2009 में एक बीबीसी साक्षात्कार में कहा, “मैं इससे बेहतर घर की तस्वीर नहीं बना सकता।” इस घर को उनके पोर्टफोलियो में एकमात्र अचल संपत्ति के रूप में जोड़ा गया है।

वॉरेन बफे ₹4.21 लाख करोड़ कर चुके हैं दान

बता दें वॉरेन बफे अब तक 51 बिलियन डॉलर (₹4.21 लाख करोड़) दान कर चुके हैं। उन्होंने ज्यादातर दान गेट्स फाउंडेशन और अपने बच्चों को दिया है। बफे ने अपनी 99% से अधिक संपत्ति दान करने का वादा किया है। 2010 में वॉरेन बफे और बिल गेट्स ने मिलकर गिविंग प्लेज लॉन्च किया, जिसमें बिलेनियर से अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा धर्म से जुड़े कामों के लिए दान करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 की लॉचिंग डेट आई सामने, 12 सितंबर को Apple ‘Wonderlust’ इवेंट में होगी लॉन्च