₹1.73 लाख के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में हीरो करिज्मा XMR210 लॉन्च, प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में 32.8 kmpl के माइलेज का दावा

हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी सबसे प्रतीक्षित करिज्मा XMR 210 बाइक का लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32.8 kmpl की माइलेज प्रदान करती है। हीरो ने इस बाइक की कीमत 1,82,900 रुपए रखी है, जबकि इंट्रोडक्टरी प्राइस मात्र 1,72,900 रुपए है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
बता दें यह प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक को बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने प्रस्तुत किया है। भारत में यह बाइक यामाहा R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR के साथ मुकाबला करेगी। करिज्मा XMR 210 की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट और आधिकारिक डीलरशिप पर उपलब्ध है। इच्छुक खरीदारी 3000 रुपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी इसी त्योहारी सीजन में शुरू की जाएगी।
नई करिज्मा XMR 210 में ट्विन LED DRL के साथ एक इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, XMR ब्रांडिंग वाली फेयरिंग, अलॉय व्हील और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड शामिल है। इस स्पोर्ट्स बाइक में स्प्लिट-सीट कॉन्फ़िगरेशन, LED टेल लाइट और लाइटवेट क्लिप-ऑन हैंडलबार भी हैं।
बता दें कंपनी ने करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 25.5bhp की पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि नई हीरो करिज्मा XMR की टॉप स्पीड 143 kmph है। दावा किया गया है कि यह स्पोर्ट्स बाइक 32.8 kmpl की माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में टल गई अडानी मामले पर हियरिंग, सेबी ने बीते दिनों स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी