सुप्रीम कोर्ट में टल गई अडानी मामले पर हियरिंग, सेबी ने बीते दिनों स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी

हिंडनबर्ग – अडानी समूह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। शेयर बाजार के नियामक सेबी ने अडानी समूह के खिलाफ जांच की स्थिति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद मंगलवार 29 अगस्त 2023 को सुनवाई करने की योजना बनाई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ वर्तमान में धारा 370 को खत्म किये जाने के खिलाफ दाखिल की गई एक याचिका की सुनवाई में लगी है। इस कारण, अडानी मामले की सुनवाई को आज के लिए टल दिया गया है।
बता दें पिछले हफ्ते, सेबी ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच की स्थिति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की थी। रिपोर्ट में सेबी ने बताया कि उन्होंने 24 मामलों की जांच की है, जिनमें से 22 की जांच पूरी हो चुकी है और 2 मामलों की जांच वर्तमान में अंतरिम चरण में है। इन दोनों मामलों में, सेबी को विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी है। सेबी ने यह भी बताया है कि जांच रिपोर्ट प्रकट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें SEBI ने शुक्रवार 25 अगस्त को अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट फाइल की थी। रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक एफिडेविट में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में उसकी 24 इन्वेस्टिगेशन यानी जांच में से 22 फाइनल हो चुकी हैं और 2 अब भी अधूरी हैं।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बहनों को राहत, घरेलू गैस सिलेंडर कल से 200 रुपए सस्ता