Rajasthan

Rajasthan: नागिन डांस के दौरान सच में आ गया कोबरा, युवक ने किया कुछ ऐसा हो गई मौत

Rajasthan: राजस्थान के अलवर में एक युवक को अपने जन्मदिन की पार्टी में सांप को हाथ में लेकर डांस करना भारी पड़ गया। युवक अपनी बर्थडे पार्टी में डीजे पर नागिन की धुन बजाकर डांस कर रहा था तभी एकाएक मौके पर एक कोबरा सांप निकल आया। युवक ने कोबरा को अपने हाथ से उठा लिया और उसके साथ डांस करने लगा। लेकिन युवक की इस हरकत से नागराज नाराज हो गए और गुस्से में युवक को डस लिया। फिलहाल युवक अपस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

यह है पूरा मामला

मामला अलवार जिले के बानसूर कस्बे का है। यहां दीपक मेघवाल नाम का युवक खुद की बर्थडे पार्टी पर डीजे पर नागिन का डांस कर रहा था। तभी सच में वहां एक काला कोबरा निकल आया। इसके बाद दीपक उसे अपने हाथ में लेकर डांस करने लग गया और सांप ने उसे डंस लिया। यह देखकर पार्टी में हड़कंप मच गया। दीपक मेघवाल की हालत नाजुक हालत है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग दीपक को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। इस दौरान उसके हाथ में सांप भी नजर आ रहा है।

परिजनों ने बताया कि बर्थडे मना रहे दीपक ने नशे में होने के कारण सांप को पकड़ लिया। उसे काफी मना किया लेकिन वो नहीं माना। उसे रात में ही जयपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

सांप डसता रहा, लोग देखते रहे

बता दें कि मंगलवार को ऐसा ही एक मामला मुंबई से सटे ठाणे के अंबरनाथ से सामने आया था जहां एक युवक की लापरवाही और लोगों की अनदेखी ने उसकी जान ले ली। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की दीवार से सटकर एक युवक सोया हुआ था तभी एक सांप ने उसे डस लिया। युवक की जब नींद खुली तो उसने सांप को कसकर पकड़ लिया। सांप ने युवक के चंगुल से छुटने के लिए तीन से चार बार और काटा लेकिन उसने सांप को नहीं छोड़ा। आखिरकार युवक की जहरीले सांप के डसने से छटपटाते हुए मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर राजस्थान के मंत्री का अजब-गजब बयान- ‘चंद्रयान के सभी यात्रियों…’

Related Articles

Back to top button