मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कई वाहन सीज

Share

आपको बता दें कि दिनेशपुर पुलिस मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने वाले, साथ में नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाने वाले बाइकर्स पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से अभियान चलाकर तेज आवाज में गाड़ी दौड़ाने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा साइलेंसर मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों की भी चैकिंग की जा रही है। दिनेशपुर पुलिस ने शहर में वाहनों की जांच की और फिर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई कर वाहन भी सीज किए।

एस आई संतोष उप्रेदी ने बताया

एस आई संतोष उप्रेदी ने बताया वाहन चैकिंग अभियान के तहत मोडिफाई साइलेंसर लगाकर शोर मचाने वाले के अलावा नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना बाइक चालकों को रोका गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चारों के चालान बनाकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई व कुछ वाहनों को सीज भी किया गया। जिसके बाद बाइक चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की गई।

रिपोर्ट काजल राय

ये भी पढ़ें: जोशीमठ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे 7 मजदूर, रेस्क्यु जारी

अन्य खबरें