Advertisement

जोशीमठ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे मजदूर, 2 की मौत 3 घायल

Share
Advertisement

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। ऐसे में उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि जोशीमठ के हेलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है। जिसमें कुछ लोगों की दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली।

Advertisement

ये है पूरा मामला

आपको बताते चले कि जोशीमठ तहसील के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं। 7 में से 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिन्हें सीएचसी जोशीमठ भेजा गया है। सभी का इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र में चल रहा है।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई है कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3-4 से लोग दब गए हैं।
उक्त सूचना थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल, गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। मौके के लिए थाना पुलिस फोर्स के साथ रवाना हो गया है। जिसमें से 2 महिला एवं 1 पुरुष को एम्बुलेंस की मदद से सीएससी जोशीमठ भेज दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि यहां पर 7 लोगों के दबे होने की सूचना है। तीन लोगों को रेस्क्यू करने के उपरांत अन्य को निकालने काम एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा था।

रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 05 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है। जबकि 02 लोग मृत घोषित किए गए है। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। वहीं बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें