Uttarakhand: सीडीएस बिपिन रावत के आंगन की मिट्टी जाएगी दिल्ली

Share

आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य मे कोटद्वार नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कोटद्वार नगर निगम प्रेक्षागृह में शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ओर विधनासभा अध्यक्ष मौजूद रहे। कोटद्वार शहर में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

सुखरो देवी मंदिर से उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। उत्तराखंड कावीना मंत्री धन सिंह उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी साथ हजारों लोगों ने देवी रोड से होते हुए झंडा चौक बद्रीनाथ रोड़ से लगभग 5 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली। जिसके बाद नगर निगम के प्रेक्षागृह में विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री का आभार जताया की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया जा रहा है। आजादी के बाद शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस दौरान उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा की देश की आजादी के उपलक्ष्य में देश के हर शहीद के आंगन की मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली राजपत जायेगी राज्य के 23 हजार विघालयों में तिरंगा यात्रा मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम किया जा रहा है। आज प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के घर के आंगन की मिट्टी को दिल्ली राजपत ले जायेगे। जिसके उपलक्ष में वहां एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

रिपोर्टर दलीप कश्यप

ये भी पढ़ें: मसूरी में भाजपा महानगर महिला मोर्चा द्वारा धूमधाम के साथ मनाया हरितालिका तीज महोत्सव