बिज़नेस

रीब्रांडिंग के बाद अब ट्विटर का डोमेन भी बदलना शुरू, आईफोन में दिखाई देने लगा परिवर्तन

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर ने X के रूप में रीब्रांड करने के बाद अब कंपनी ने डोमेन को बदलना शुरू किया है। हालांकि, यह परिवर्तन अब तक केवल एपल के iOS यूज़र्स के लिए X ऐप में दिख रहा है।

जब iOS यूज़र्स अपने आईफ़ोन या आईपैड के X ऐप के माध्यम से किसी पोस्ट को किसी अन्य ऐप में शेयर करते हैं, तो URL में अब x.com दिखाई देने लगा है। पहले URL में twitter.com दिखाई देता था। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही यह परिवर्तन सभी प्लेटफ़ॉर्मों पर (एंड्रॉयड और वेब) दिखने लगेगा।

बता दें 24 जुलाई को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ का नाम और लोगो बदलकर X किया था। इसके बाद 26 जुलाई को देर रात लोगो के डिजाइन में कंपनी के मालिक ने छोटा सा बदलाव किया था। मस्क ने X लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प कर दिया है। मस्क ने कहा था, लोगो समय के साथ डेवलप होगा।

वहीं मस्क ने ट्विटर का नाम ‘X’ करने पर कहा था, आने वाले महीनों में ट्विटर सभी तरह की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करेगी। ऐसे में ट्विटर नाम का कोई मतलब नहीं है।

बता दें एलन मस्क X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं, जिसमें वह पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर ऐड करने वाले हैं। जल्द ही इसमें वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का फीचर ऐड होने वाला है। इसके जरिए यूजर्स दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना नंबर एक्सचेंज किए बिना बात कर सकेंगे। इसके साथ ही आने वाले समय में इसमें पेमेंट, बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें: एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने क्या कहा प्रियंका गांधी पर हुए 41 जिलों में FIR को लेकर, जानें

Related Articles

Back to top button