
हल्द्वानी में पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई छेत्रो में अत्यधिक नुकसान हुआ है। जिसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम में आपदा प्रभावित लोगों के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा युद्व स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे हैं। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि का हल्द्वानी नगर निगम में निगम द्वारा अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए वार्डवार नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
सिंचाई विभाग द्वारा गौला बैराज से जल संस्थान को पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्यदायी विभागों द्वारा विषम परिस्थितियों में प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए तत्काल राहत व बचाव कार्यों को किया जा रहा है। वहीं बारिश के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों को राहत सामग्री और राहत धनराशि के चैक मौके पर उपलब्ध कराये जा रहे है।
मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया की लालडांठ क्षेत्र में रसकिया नाले के आसपास मार्ग पर मलवा को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 1165 श्रमिकों व पर्यावरण मित्रों के द्वारा राहत कार्य को किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी के अधिक प्रभावित वार्डों जिसमे वार्ड नंबर 1, 2, 34, 35, 37, 42, 45, 47, 48, 49, 50, 53 में मलवा निस्तारण का काम लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में रोड क्लीनिंग, कूड़ा निस्तारण, ड्रेन क्लीनिंग, कीट नाशक का छिड़काव के कार्य भी किये जा रहे हैं।
रिपोर्ट- सचिन जोशी
ये भी पढ़ें: लक्सर में ढाढेकी गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन