Advertisement

लक्सर में ढाढेकी गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Share
Advertisement

लक्सर के ढाढेकी गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण लिया। इस दौरान सबने शपथ लेते हुए राष्ट्र के धरोहर के प्रति गौरव का भाव रखने का संकल्प लिया। इस दौरान राष्ट्रीय गान कर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

Advertisement

इन दिनों सभी ग्राम पंचायतों में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को लक्सर विकासखंड के ढाढेकी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान राजपाल सिंह ने ध्वजारोहण की। इसके बाद राष्ट्रीय गान किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजपाल सिंह के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों में स्कूली बच्चों ने मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ ली। इस दौरान बच्चों को देश की आजादी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि किस प्रकार क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

खंड विकास अधिकारी पवन सिंह सैनी ने कहा कि लक्सर विकासखंड में 51 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी पंचायतों से मिट्टी इकट्ठा कर कलश के रूप में राज्य सरकार को भेजी जाएगी तथा उसके बाद राज्य सरकार उसमे देखो केंद्र सरकार को भेजेगी। उसके बाद देश की मिट्टी से दिल्ली में एक वाटिका तैयार होगी। इस दौरान स्कूल प्रांगण में अनेक वृक्ष भी रोपे गए।

रिपोर्टर जसवीर सिंह

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण एवं पंच प्रण शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *