CM शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, कहा- ‘जो लोग राम का नाम लेने से कतराते थे वे अब…’

Share

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने का एलान किया तो इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग राम का नाम लेने से कतराते हैं, वे लोग अब राम की कथाएं करा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कसा तंज

विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है इसलिए कमलनाथ सोच रहे हैं कि किधर जाए।

विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षी यह जानते नहीं हैं कि जनता इन पर भरोसा नहीं करती है। महागठबंधन वाले इस दल के लोगों के आपसी मत-भेद चलते रहते हैं और साथ रहने का ढोंग करते है और प्रधानमंत्री के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव दे रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा 18 सालों का हिसाब मांगे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि “कमलनाथ रोज यह कहते हैं कि 18 साल का हिसाब दो। तो आज 18 साल का हिसाब मांगने वाले सुन लें। साल 2003 तक एमपी बीमारू राज्य था। प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपया था. आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपये हो गई है।”

‘5 लाख 11 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा बेहतरीन सड़कें’

सीएम शिवराज ने आगे कहा, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी, तो लोग गड्ढों में सड़कें ढूंढने में लगे थे, कमलनाथ चाहे तो अपने सहयोगी दिग्विजय सिंह से पूछ सकते हैं। सिर्फ 61  हजार किमी टूटी-फूटी सड़कें थीं। आज अगर गांवों के सड़कों को भी मिला लिया जाए, तो 5 लाख 11 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा बेहतरीन सड़कें तैयार हैं।” 

ये भी पढ़ें: Assembly Election MP: मशहूर शायर अंजुम रहबर ने थामा कांग्रेस का दामन, बढ़ रहा कांग्रेस का कुनबा