खेल

स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष तीरंदाज .. जानें कौन है?

भारत के इस युवा एथलीट ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में मेंस कंपाउंड इवेंट व्यक्तिगत गोल्ड जीता, इसी के साथ वह ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए  ओजस ने पोलैंड के लुकाज प्रिजीबिल्स्की को हराया और 150 में से 150 के परफेक्ट स्कोर के साथ यह गोल्ड मेडल हासिल किया।

https://twitter.com/India_AllSports/status/1687833260200734721?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1687833260200734721%7Ctwgr%5E0b494d3cf35dc1734bb510ce9a6318fc8295033b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.latestly.com%2Fsocially%2Fsports%2Fojas-deotale-becomes-first-indian-male-archer-to-win-gold-medal-at-world-archery-championships-5319712.html

वहीं, इससे पहले इसी चैंपियनशिप में भारत की अदिति गोपीचंद स्वामी ने भी देश के लिए गोल्ड जीता। ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी के मेडल के साथ भारत इस टूर्नामेंट में अब तक तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुका है।

Related Articles

Back to top button