
भारत में पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने आएगी या नहीं यह सब उनकी सरकार के हाथों में है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार अपनी टीम को भारत भेजने से पहले नई-नई मांग रख रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार से चिट्ठी लिखकर टीम को भारत देखने की अनुमति मांगी थी।
खबर के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी से लिखित में आश्वासन मांगा गया है. वहीं पिछले माह जून में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मामले में नर्म रुख अपनाया था और कहा था पाकिस्तान सरकार की मंजूरी के बाद टीम को भारत भेजा जाएगा।
लेकिन पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिससे इस मुद्दे पर सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस स्पेशल कमेटी ने बुधवार को बैठक की जिसमें फैसला लिया कि आईसीसी पाकिस्तान टीम को सुरक्षा की लिखित गांरटी दें। जिसके बाद ही वह अपनी टीम को भारत भेजने की इजाजत देंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख जका अशरफ जल्द ही आईसीसी के सामने स्पेशल कमेटी की इस शर्त को रखेंगे। अगर आईसीसी की ओर से ऐसी कोई गारंटी मिलती है तो पाकिस्तान सरकार अपनी टीम को भारत भेजने के लिए राजी हो जाएगी।